झारखण्ड के मिर्जा चौकी थाना को देश में सातवां स्थान और झारखण्ड का प्रथम बेहतर थाना का अवार्ड मिला…

राँची।झारखण्ड के साहिबगंज जिले के मिर्जा चौकी थाना को देश का सांतवा और झारखण्ड का पहला बेहतर थाना का अवार्ड मिला है। झारखण्ड पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में DGP ने मिर्जा चौकी के थानेदार प्रकाश रंजन,तत्कालीन SP अनुरंजन किस्पोट्टा, नौशाद आलम, पुलिस इंस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी एवं प्रभात कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया।बात दें कि क्राइम कंट्रोल, बेहतर अनुसंधान, अभियोजन, अद्यतन प्रविष्टि एवं, महिलाओं से संबंधित मिली शिकायत का निष्पादन, आम जनता से बढ़िया बर्ताव और थाने की साफ-सफाई का आकलन कर गृह मंत्रालय द्वारा पुरस्कार दिया जाता है। मौके पर ADG अभियान संजय आनंद राव लाठकर, ADG सुमन गुप्ता, IG मनोज कौशिक, अन्नेपु विजयालक्षमी, DIG नौशाद आलम एवं CID के SP अनुरंजन किस्पोट्टा सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

झारखण्ड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने कहा कि देश भर में झारखण्ड के साहिबगंज जिले के मिर्जा चौकी थाना को सातवां और झारखण्ड का पहला स्थान मिलना नाज करने की बात है। यह देखने-सुनने में अच्छा भी लगता है। गृह मंत्रालय द्वारा बेहतर थाना का पुरस्कार मिलने से पूरे देश में झारखण्ड का सिर ऊंचा हुआ है।

https://youtu.be/sgjoCwOvoTM?si=St7jgQNOUcEHgw9b

error: Content is protected !!