नाबालिग बच्ची हत्या मामला:सामाजिक कार्यकर्ता बैद्यनाथ कुमार की शिकायत पर सीआईडी ने धनबाद पुलिस को दिया जांच का आदेश….
राँची।झारखण्ड के धनबाद जिले के बरबाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित ट्रिनिटी गार्डन अपार्टमेंट ब्लॉक 2 के नीचे बीते 15 फरवरी को एक नाबालिग बच्ची (साध्वी ठाकुर उर्फ चारू) की हत्या कर दी गयी थी इस संबंध में बच्ची के पिता चंदन ठाकुर ने एक महीने पहले ही बरबाअड्डा थाने में एफआईआर भी दर्ज करायी थी।लेकिन अभी तक हत्याकांड का खुलासा नहीं हो सका।ऐसे में झारखण्ड के एक सामाजिक कार्यकर्ता बैजनाथ कुमार राँची निवासी की शिकायत पर सीआईडी ने धनबाद एसएसपी को इस मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया है।
कहीं से भी नहीं की गयी कोई सकारात्मक कार्रवाई
साध्वी ठाकुर के पिता ने अपनी शिकायत में प्रांजल मिश्रा, अभिषेक झा,कराटे शिक्षक विशाल और उसके साथी व अन्य पर बच्ची की मौत में संलिप्ता की आशंका जतायी थी।बच्ची के परिजन थाना प्रभारी, एसएसपी धनबाद और डीजीपी झारखण्ड से न्याय की गुहार लगा चुके हैं। परिजनों ने पीएमओ में भी शिकायत दर्ज करायी है।लेकिन अभी तक कहीं से भी कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गयी. ऐसे में बच्ची के हत्यारे खुले आम घूम रहे हैं।इसलिए इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाये और परिजनों को न्याय मिल सके।