राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सपरिवार मिले सांसद संजय सेठ

राँची। झारखण्ड के राँची लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद श्री संजय सेठ ने नई दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से सपरिवार मुलाकात की है। इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान सांसद ने उन्हे विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी और राँची लोकसभा क्षेत्र की विकास पत्रिका प्रगति 2021-22 की प्रति अवलोकन हेतु सौंपी। महामहिम से मुलाकात के बाद सांसद श्री सेठ ने बताया कि महामाहिम ने राँची सहित पूरे राज्य वासियों को अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया है। मुलाकात के बाद राँची सांसद श्री सेठ ने कहा कि महामहिम से मुलाकात अपनत्व वाला मुलाकात है। उन्होंने झारखंड को अपना विशेष स्नेह दिया है। सांसद ने उनसे आग्रह किया कि आगे भी उनका स्नेह झारखंड को मिलता रहे।

error: Content is protected !!