मैट्रिक और इंटर तीनों स्ट्रीम की परीक्षा 11 फरवरी से, शामिल होंगे 6.21 लाख परीक्षार्थी

मैट्रिक के 940 केंद्रो पर 3,87021 तो इंटर में 470 केंद्रों पर 2,34363 परीक्षार्थी हैं

1310 सेंटर पर दो सिटिंग में परीक्षा, पिछले वर्ष से घट गए 1.35 लाख परीक्षार्थी

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा के लिए राज्य भर में मैट्रिक और इंटर के 1310 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 621384 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें मैट्रिक के 940 केंद्रो पर 387021 तो इंटर में 470 केंद्रों पर 234363 परीक्षार्थी हैं। इंटर आर्ट्स की परीक्षा में 129263, कॉमर्स में 28515 व साइंस में 76585 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा

बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष मैट्रिक व इंटर के कुल परीक्षार्थियों की संख्या में 135725 घट गए। बीते वर्ष कुल 757109 परीक्षार्थी थे। इसी तरह मैट्रिक में 54253 परीक्षार्थी और इंटर में 81472 परीक्षार्थी घट गए। जैक चेयरमैन डॉ. अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिए गए हैं। 15 मिनट समय परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त मिलेगा।

सबसे अधिक रांची तो सबसे कम पाकुड़ से परीक्षार्थी

पिछले वर्ष की तरह इस बार भी मैट्रिक व इंटरमीडिएट दोनों ही परीक्षा में सबसे अधिक परीक्षार्थी रांची जिले से हैं। यहां मैट्रिक में 34080 तो इंटर में 32960 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं, मैट्रिक व इंटर दोनों में सबसे कम परीक्षार्थी पाकुड़ से हैं। यहां मैट्रिक के 5690 तो इंटर के 2651 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। बीते वर्ष मैट्रिक में सबसे कम खूंटी से 6414 तो इंटर में सबसे कम सिमडेगा से 3939 परीक्षार्थी थे।

किस जिला से कितने परीक्षार्थी

जिला मैट्रिक इंटर
रांची 35,985 37330
गुमला 14030 7939
लोहरदगा 7703 4249
सिमडेगा 7144 3939
खूंटी 6414 4203
हजारीबाग 28689 23972
गिरिडीह 35726 19733
धनबाद 31068 26439
चतरा 18441 11189
बोकारो 30330 23253
कोडरमा 12114 7722
रामगढ़ 15431 11368
पलामू 39861 30592
गढ़वा 21953 13331
लातेहार 10510 4919
दुमका 13211 8560
देवघर 16030 10959
साहेबगंज 11844 7821
पाकुड़ 6667 4276
गोड्डा 16207 9520
जामताड़ा 7790 5106
पूर्वी सिंहभूम 23588 20535
प. सिंहभूम 16279 9942
सरायकेला 14259 8938

error: Content is protected !!