Ranchi:रिम्स में पड़े 20 अज्ञात शवों का सामूहिक दाह-संस्कार जुमार नदी के तट पर मुक्ति संस्था ने किया..

राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में अज्ञात पड़े 20 शवों का रविवार को सामाजिक संस्था ‘मुक्ति’ के सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से अंतिम संस्कार किया गया। मुक्ति संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया और उनकी टीम के सदस्यों ने इन शवों का पूरे विधिविधान के साथ राँची के बूटी स्थित जुमार नदी तट पर अंतिम संस्कार किया।संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने शवों को मुखाग्नि भेंट किया और अंतिम अरदास परमजीत सिंह टिंकू ने की।मुक्ति संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने बताया कि सुबह संस्था के सभी सदस्य रिम्स के शीतगृह से शवों की पैकिंग कर जुमार नदी के तट पर लाए और वहाँ सामूहिक चिता सजा कर पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया।

आज के इस आयोजन में ये सदस्य उपस्थित थे।प्रवीण लोहिया (अध्यक्ष),परमजीत सिंह टिंकू,रवि अग्रवाल,राहुल चौधरी,अरुण कुतरियार,हरीश नागपाल,शिवशंकर शर्मा,के के ताईवाला,संजू कुमार,आर के गांधी,संदीप कुमार,राहुल जायसवाल,आशुतोष अग्रवाल,संजय सिन्हा,नीरज खेतान,सुनील अग्रवाल,आदित्य राजगढ़िया,अमित अग्रवाल,सुमित अग्रवाल,सौरभ बथवाल,संदीप पपनेजा,मनोज पाठक,नरेश प्रसाद,दिनेश गावा,उज्ज्वल जैन,नवीन बजाज,अमरजीत गिरधर सहित अन्य लोग शामिल थे।

error: Content is protected !!