रातू व मांडर हत्याकांड में पुलिस को सफलता, मुख्य शूटर समेत तीन धराये।
राँची: राजधानी के रातू व मांडर में बीते दिन हुए इम्तियाज अंसारी और सुबोध तिवारी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य शूटर समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने मुख्य शूटर आकाश खलखो उर्फ आकाश लिंडा उर्फ चड्डा,आसिफ अली और राज कुमार उरांव को पकड़ा है। उक्त जानकारी ग्रामीण एसपी ऋषभ कुमार झा ने बुधवार को प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि दोनों की हत्या जमीन की खातिर हुई है। इम्तियाज और सुबोध की हत्या का मास्टरमाइंड पुनई उरांव है। पुनई फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयासरत है।
हालांकि इस मामले फरार अपराधी का भी मोबाइल लोकेशन निकाला जा रहा है। ताकि, उन्हें जल्द से पकड़ कर कांड का खुलासा किया जा सकें। इनलोगों के पास से पुलिस ने चार हथियार, छह पीस जिंदा गोली, दो बाइक, गोली का खोखा, एक सीम और मोबाइल बरामद किया है।
छापेमारी टीम में सीसीआर डीएसपी विकास लांगुरी, रातू इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन, मांडर थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर समेत पुलिस टीम मौजूद थे।
पुनई लेता था हत्या की सुपारी, शूटर आकाश मारता था गोली
ग्रामीण एसपी ने कहा कि दोनों हत्या का मास्टरमाइंड पुनई उरांव है। हत्या की सुपारी पुनई स्वंय लिया करता था। जबकि, पुनई का खास शूटर आकाश गोली मारता था। प्रत्येक हत्या में आकाश सबसे पहले गोली चलाता था। जबकि, आसिफ अली गाड़ी स्वंय ड्राइव करता था।