लोहरदगा:सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच लाख के इनामी नक्सली बाला गंझू को मार गिराया है

लोहरदगा।झाऱखण्ड के लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी और पुलिस के बीच बुधवार को एक बार फिर मुठभेड़ हुई है।इस मुठभेड़ में दोनों ओर से करीब सौ चक्र गोलियां चलने की सूचना है।दोनों और से हुई गोलीबारी में एक नक्सली मारा गया है। मारे गए नक्सली की पहचान बाला गंझू के रूप के रूप में हुई है बाला गंझू के ऊपर पांच लाख का इनाम घोषित है. इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने मोटर्र, टीएनटी बम और स्वाचालित हथियारों का भी उपयोग किया है. पुलिस को भारी पड़ते देख नक्सली बुलबुल पहाड़ की ओर भागने में सफल रहे।

नाले में पानी लेने के लिए उतरे थे नक्सली:

जानकारी के मुताबिक नक्सली नाले में पानी लेने के लिए उतरे थे. इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को देखकर फायरिंग शुरू की. इसके जवाब में सुरक्षा बलों की ओर से मोर्टार और बम से हमला किया गया. पुलिस के द्वारा लगातार चलाए जा रहे सर्च अभियान के वजह से नक्सली भूख और प्यास से छटपटा रहे हैं. इसी वजह से वह लोग जंगल से निकलना चाह रहे हैं. नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन, सैट झारखंड जगुआर और जिला पुलिस बल के अधिकारी और जवान शामिल हैं।

error: Content is protected !!