Lockdown5@Breaking:लोहरदगा में नक्सलियों का तांडव लगभग एक दर्जन वाहन जलाया,करोड़ो का नुकसान..
लोहरदगा।झारखण्ड में नक्सलियों का तांडव जारी है।पहले चाईबासा में पुलिस पर हमला,फिर लातेहार में वाहन जलाया अब लोहरदगा में लंबे समय बाद नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।जिले के सुदूरवर्ती किस्को थाना क्षेत्र के पाखर बाक्साइट माइंस में बीकेबी और बालाजी कंपनी के 11 वाहनों में आगजनी की है. जिन वाहनों में आग लगाई गई है इसमें पोकलेन,कम्प्रेशर और ड्रिलिंग वाहन शामिल है।वाहनों में आगजनी की घटना का अंजाम भाकपा माओवादी नक्सलियों द्वारा आग लगा दी गई है। इस घटना से लगभग 4 करोड़ रुपए की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात आए हथियारबंद नक्सलियों ने उत्खनन कार्य में लगे वाहनों में आगजनी की घटना का अंजाम दिया है.बताया जा रहा है कि दर्जनभर की संख्या में हथियारबंद भाकपा माओवादी नक्सली पाखर के बीकेबी और बालाजी माइंस में पहुंचे.जहां पर नक्सलियों ने उत्खनन कार्य में लगे वाहनों में आग लगा दी।इसके बाद नक्सली वहां से चले गए.घटना लेवी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।हालांकि इस मामले में फिलहाल कोई कुछ स्पष्ट कहने को तैयार नहीं है।