lockdown4@crime:हथियार साफ करने के दौरान युवक से चली गोली,बहन को लगी गोली,पुलिस मामले की जांच में जुटी है..

हथियार साफ करने के दौरान युवक से चली गोली, बहन जख्मी

पलामू।पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के सदर थाना क्षेत्र में शनिवार को हथियार साफ करने के दौरान युवक से गोली चल गयी।गोली उसकी बहन को लगी,लड़की के जांघ में गोली लगी है।उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर पीएमसीएम में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से युवक मौके से फरार है,लड़की नाबालिग है।इस संबंध में सदर एसडीपीओ संदीप गुप्ता ने बताया कि शनिवार की शाम सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा में गोली चल गयी है।सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर छानबीन की गयी. इस दौरान लड़की और उसके परिजनों ने झूठा बयान दिया और सही मामले को छुपाते नजर आए।हालांकि बेहतर अनुसंधान करने पर सही मामला सामने आ गया।पूछताछ के दौरान एसडीपीओ को किशोरी ने बताया कि उसका भाई देसी कट्टा लाकर उसकी सफाई कर रहा था। इसी बीच अचानक गोली चल गयी। पास में खड़े रहने के कारण गोली उसे लग गयी।शुरूआत में मामले को दूसरा रंग देने का प्रयास किया।लेकिन असलियत ज्यादा देर तक छुप नहीं सकी. घटना के बाद लड़की के परिजन उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले गए।जहां से लड़की को लेकर इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया।एसडीपीओ ने कहा कि लड़की खतरे से बाहर है।बताया जा रहा है लड़की ने शुरूआत में पुलिस अधिकारियों को बताया था कि वह घर के पिछवाड़े में खड़ी थी. इसी क्रम में दो बाइक सवार युवक पहुंचे और उसका हाथ पकड़ा।शोर मचाए जाने के बाद परिजन जैसे ही बाहर निकले, युवकों ने उसे गोली मार दी।गोली उसके जांघ में लगी है।लेकिन पूरी जांच में लड़की और उसके परिजनों का बयान गलत निकला, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

error: Content is protected !!