lockdown guidelines in jharkhand:राज्य में 3 जून से दूसरे जिले में जाने के लिए ई-पास,एक जिला के अंदर ई-पास की बाध्यता समाप्त
राँची।झारखण्ड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह कुछ रियायत के साथ एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया है।पहले से लागू प्रतिबंध तीन जून की सुबह छह बजे तक थी अब प्रतिबंध 10 जून की सुबह छह बजे तक जारी रहेंगे।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता वाली आपदा प्रबंधन प्राधिकार समिति की बैठक में कोविड-19 संक्रमित मामलों की घटती संख्या को देखते हुए पाबंदियों में छूट देने का फैसला लिया गया।अगले एक सप्ताह यानी 10 जून तक संक्रमण के मामलों के आधार पर जिलों को दो वर्गों में बांटा गया है
राँची,धनबाद,जमशेदपुर, बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, देवघर, गुमला व गढ़वा में कोरोना संक्रमण के मामलों की अधिक संख्या को देखते हुए कपड़ा, जूता,गहना और कॉस्मेटिक्स की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी गयी है।शेष 15 जिलों में कपड़ा, जूता, गहना और कॉस्मेटिक्स की दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की गयी है। दिन के दो बजे तक ही व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति प्रदान की गयी है।
शादी में 11 लोगों से अधिक को शामिल होने की अनुमति नहीं :
रेस्तरां,क्लब,बार व सैलून के अलावा गैरजरूरी सेवाओं पर पाबंदी अभी नहीं हटायी गयी है।गैरजरूरी सेवाओं पर प्रतिबंध अगले आदेश तक लागू रहेगा।एक जिला के अंदर ई-पास की बाध्यता समाप्त कर दी गयी है। हालांकि,एक जिला से दूसरे जिला व दूसरे राज्य जाने के लिए ई-पास की व्यवस्था बरकरार रखी गयी है।अंतर जिला या अंतरराज्यीय बस सेवा भी फिलहाल शुरू नहीं करने का निर्णय लिया गया है।शादी-विवाह समेत अन्य सार्वजनिक समारोहों में 11 लोगों से अधिक को शामिल होने की अनुमति नहीं प्रदान की गयी है।
दिन के दो बजे तक ही खुली रहेंगी दुकानें
सरकारी कार्यालय भी दिन के दो बजे तक ही खुलेंगे
रेस्तरां, क्लब, बार व सैलून के अलावा गैरजरूरी सेवाओं पर पाबंदी जारी
अंतर जिला या अंतरराज्यीय बस सेवा पर प्रतिबंध जारी रहेगा
मॉल व मल्टी स्टोरेज दुकानों को सभी जगह बंद रखा जायेगा
शादी में पहले की तरह
11 लोग ही हो सकेंगे शामिल, घर या कोर्ट में करना होगा मैरेज
ई-पास से राहत, राँची समेत नौ जिलों में नहीं खुलेंगी कपड़े-गहने की दुकानें
जिले के अंदर ई-पास की जरूरत नहीं, पर एक से दूसरे
जिले और राज्य से बाहर जाने के लिए ई-पास अनिवार्य
अधिक संक्रमणवाले नौ जिलों राँची, हजारीबाग, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, धनबाद, देवघर, गढ़वा व गुमला में कपड़ा, जूता, गहना और कॉस्मेटिक्स की दुकानें खोलने की अनुमति नहीं।
इसके अलावा स्विमिंग पूल, पार्क, जिम, मेला, प्रदर्शनी, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, सलून,आदि पर पहले की तरह पाबंदी जारी रहेगी।
–स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का असर है कि राज्य में संक्रमण की दर और कोरोना से होनेवाली मौत की दर में लगातार गिरावट आ रही है। हालांकि,अभी भी पूरी सतर्कता बरती जाएगी। फिलहाल परिस्थियों का आकलन करने के बाद राज्य के सभी 24 जिलों को दो श्रेणियों में बांटकर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में शर्तों के साथ कुछ रियायत देने का निर्णय लिया गया है। एक सप्ताह के बाद परिस्थितियों का आकलन करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह पर आगे फैसला होगा। — हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री