LOCKDOWN CRIME:दुमका में बुजुर्ग दम्पति की हत्या,पुलिस मामले की जांच में जुटी है..

दुमका।काठीकुंड थाना क्षेत्र के जमनी गांव में बुजुर्ग दंपती की अज्ञात अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी।सोमवार को गांव से बाहर छत्तीस मड़ैया व उनकी पत्नी चुनकी मड़ैया का शव पुलिस ने बरामद किया गया।छत्तीस मड़ैया का शव नाले में मिला जबकि 100 मीटर की दूरी पर ही एक झाड़ी में उनकी पत्नी का शव मिला।पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि बुजुर्ग दंपति की गला रेतकर हत्या कर दी गई है।सूचना मिलने के बाद पुलि ने पहुंच कर दोनों शव को कब्जे में ले लिया।बुजुर्ग दंपति की हत्या के बाद आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. दोनों की हत्या किस वजह से की गई अभी तक इसका कोई पता नहीं चल पाया है।

मामले की जांच में जुटी है पुलिस
इस मामले काठीकुंड थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार की रात दोनों कि हत्या की हत्या की गई, सोमवार को शव बरामद हुआ।किस वजह से हत्या की गई है, पता नहीं चल सका है।मृतक दंपती अकेले रहता था।

error: Content is protected !!