जमशेदपुर:वीकेंड लॉकडाउन में खुली थी शराब दुकान,प्रशासन ने पांच दुकानों को सील किया
जमशेदपुर।कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए झारखण्ड में वीकेंड का लॉकडाउन चल रहा है।जिसमें शनिवार रात 8 से सोमवार सुबह 6 बजे तक हर सप्ताह लॉकडाउन रहता है।इस साप्ताहिक लॉकडाउन में जरूरी सेवा की ही दुकाने खोलने की अनुमति है।इसी साप्ताहिक लॉक डाउन में जमशेदपुर में वीकेंड लॉकडाउन के दौरान भी साकची में शराब दुकान खोली गई थी।जिस पर जेएनएसी ने कार्रवाई करते हुए पांच दुकानों को सील कर दिया।यह कार्रवाई एसडीएम के आदेश पर की गई।इस संबंध में जेएनएसी के सिटी मैनेजर रवि भारती ने बताया कि अभी तक सरकार की ओर से वीकेंड लॉकडाउन में शराब दुकान खुलने का आदेश नहीं दिया गया है , इसके बावजूद साकची में शराब दुकानें खुल रही थीं।एसडीएम के आदेश के बाद साकची में मौजूद पांच दुकानों को कार्रवाई कर उनको सील किया गया है। इधर दुकानदारों का कहना है कि उन्हें कमिश्नर ने दुकान खोलने का मौखिक आदेश दिया है,जिसके बाद वे दुकान खोल रहे हैं।लेकिन शराब दुकानदारों की इस दलील को प्रशासन ने नहीं माना है और कार्रवाई की है।