#Video: ओरमांझी बिरसा जैविक उद्यान में शेर के बाड़े में गिरने से युवक की मौत, शेरनी अनुष्का ने बनाया शिकार.
रांची: ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित बिरसा जैविक उद्यान में बुधवार को शेर के बाड़े में एक गिर गया. युवक को कोई बचा पाता,इससे पहले ही शेर ने उसे अपना शिकारबना लिया।
युवक का उम्र 25 वर्ष बताया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बिरसा जैविक उद्यान के कर्मचारी और अधिकारी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर युवक के शव को शेर के बाडे से निकलवाया और युवक की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।
शेर के बाड़े में कैसे गिरा युवक इसकी हो रही है जांच:-
युवक शेर के बाड़े में कैसे गिरा, फिलहाल इसकी जांच चल रही है. वो अकेले आया था या उसके साथ कोई था,इसकी भी जांच की जा रही है.काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला गया.घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है.
कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर की जा रही है जांच:-
युवक शेर के बाड़े मैं कैसे गिरा इसकी जांच कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर की जा रही है. बताया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या करने के लिए शेर के बाडे में छलांग लगा दी,बाडे में छलांग लगाते देखा नहीं.हालांकि इसकी अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.