लातेहार:पति-पत्नी और बेटे की करंट लगने से मौत,सिंचाई के लिए खेत में गया था

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत मटलोंग पंचायत के निरेध गांव में अहले सुबह 4 बजे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत करंट लगने से हो गई। मृतकों में गंगेश्वर सिंह 60 वर्ष धनोया देवी 58 वर्ष और बबलू सिंह 22 वर्ष शामिल है।तीनों में पति पत्नी और बेटे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार परिवार के तीनों सदस्य खेत में धान रोपने के लिए सिंचाई के लिए गए हुए थे। इसी दौरान करंट के चपेट में आ गए जिससे तीनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर ग्रामीणो की भीड़ लग गई।वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।घटना की जांच की जा रही है।वहीं स्थानीय लोगों का कहना है लापरवाही में तीनों की जान चली गई है।वहीं कुछ लोगों का कहना है कि एक दूसरे को बचाने के चक्कर मे तीनो की मौत हो गई है।पहले एक को करेंट लगा होगा उसके बाद उसे बचाने के चक्कर में दो और करेंट की चपेट में आ गया।

error: Content is protected !!