लातेहार:जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर को हथियार सफ्लाई करने वाला उग्रवादी गिरफ्तार,हथियार बरामद

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले में जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर सूरज को हथियार सप्लाई करने वाले उग्रवादी विपिन कुमार गिरफ्तार हुआ है।उसके पास से हथियार व कारतूस बरामद किया गया है।एसपी अंजनी अंजन को सूचना मिली थी कि जेजेएमपी एरिया कमांडर सूरज जी के दस्ते के कुछ सदस्य हथियार लेकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए बरवाडीह थाना क्षेत्र के खुरा हाई स्कूल के पास से जेजेएमपी से जुड़े एक उग्रवादी को गिरफ्तार कर लिया।कुछ लोग मौके से फरार हो गए।पुलिस के द्वारा पूछताछ के क्रम में पकड़े गए युवक ने कई मामलों का खुलासा भी किया गया है। विपिन कुमार पिछले 1 वर्ष से जेजेएमपी के एरिया कमांडर सूरज सिंह के लिए हथियार की सप्लाई का काम करता था। यह सूरज का बेहद करीबी था। पकड़े गए उग्रवादी सदस्य विपिन कुमार से पुलिस को बहुत इनपुट मिला है। इस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

error: Content is protected !!