Ranchi:पुलिस से फिर बच निकला कृष्णा उर्फ सुल्तान, उग्रवादियों के भ्रमणशील होने की सूचना पर पुलिस ने चलाया सर्च अभियान…

राँची।जिले के चान्हो और मैकलुस्कीगंज थाना अंतर्गत राँची पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है।बताया जा रहा है कि एसएसपी किशोर कोशल को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के कुख्यात उग्रवादी कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान कई उग्रवादियों के साथ इलाके में भ्रमण कर रहे हैं।सूचना के आधार पर खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एसएसपी की स्पेशल टीम और चान्हो,मैकलुस्कीगंज थाना प्रभारी दलबल के साथ दुल्ली जंगल और नटा पहाड़ इलाके में छापेमारी की।वहीं पुलिस की आने की भनक लगते ही सुल्तान फिर बच निकला।पुलिस का सर्च अभियान देर शाम तक चला है।

वहीं बताया जाता है कि इसी दौरान पुलिस के ऊपर जंगल मे मधुमखियों ने हमला भी कर दिया।मधुमक्खी के हमले से कई ग्रामीण के साथ पुलिस वाले भी घायल हो गए हैं।ग्रामीण जंगल मे महुआ चुनने गए थे।पुलिस ने ग्रामीणों को गाड़ी में बैठाकर जंगल से बाहर लाया।

error: Content is protected !!