कोडरमा:ट्रेलर चालक की लापरवाही,बाइक सवार दम्पति को कुचल दिया,दो बच्चों की मौत,माता-पिता बुरी तरह से घायल,स्थिति गम्भीर

कोडरमा। ज‍िले चंदवारा थाना क्षेत्र में बुधवार की देर शाम करीब सात बजे भीषण सड़क हादसे में दो मासूम बच्‍चों की मौत हो गई। वहीं दोनों बच्‍चों के माता-प‍िता बुरी तरह से घायल हो गए हैं। उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।रात में हुए इस हादसे के बाद सड़‍क पर अफरा तफरी मच गई। लोगों ने क‍िसी तरह बाइक सवार दंपती को अस्‍पताल पहुंचाया। डाक्‍टरों के अनुसार उनकी हालत गंभीर है। घटना में उक्त दंपती के दोनों बच्‍चों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई।


जानकारी के अनुसार, मरने वाले बच्‍चों में सात वर्षीय उमंग कुमार और पांच वर्षीय उज्जवल कुमार शाम‍िल हैं।बताया जा रहा है कि झुमरीतिलैया तिलैया बस्ती निवासी 32 वर्षीय उमेश पासवान अपनी पत्नी 25 वर्षीय चंपा देवी और दोनों बच्चों के साथ अपनी बाइक से चतरा से तिलैया बस्ती जा रहे थे।इसी दौरान एनएच 31 स्थित उरवां बाबा लाइन होटल के निकट बैक गियर में पीछे आ रही एक ट्रेलर एनएल 01एए 2365 ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेलर के नीचे बाइक आ गई और दोनों बच्चों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।वहीं दोनों बच्चों के माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल भेजा। इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों जाम कर दिया है। खबर लिखे जाने तक सड़क जाम हैं। पुलिस-प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने में जुटी है।

error: Content is protected !!