कोडरमा:आलू लदा ट्रक घाटी में पलटी हो गया,पुलिस पहुँचने से पहले ही स्थानीय लोगों और राहगीरों ने पूरा ट्रक आलू लूट लिया

कोडरमा।झारखण्ड के कोडरमा थाना क्षेत्र के पटना राँची मार्ग स्थित कोडरमा घाटी में गुरुवार को अहले सुबह आलू लदे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई।ट्रक पलटने की सूचना मिलते ही, ट्रक में लदे आलू को स्थानीय ग्रामीणों ने लूट लिया।मिल्क जानकारी के मुताबिक,बंगाल से एक ट्रक आलू लोड कर रजौली बिहार जाने के क्रम में कोडरमा थाना क्षेत्र के कोडरमा घाटी स्थित काली मंदिर के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया।आलू लदे ट्रक के पलट जाने की खबर आसपास के ग्रामीणों को जैसे ही मिली पुलिस के पहुंचने से पहले ही आलू से भरा ट्रक खाली हो गया। वहीं ट्रक चालक इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गया।वहीं सूचना पर कुछ देर के बाद कोडरमा पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छान बीन में जुटी है।चालक ने बताया कि गाड़ी जैसे ही पलटी किया आने जाने वाले लोग ने भी पहले जो जिस गाड़ी था आलू लेकर चलता बना।इसी बीच ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।और देखते ही देखते ट्रक खाली हो गया।बताया जा रहा है कि इससे पूर्व भी स्थानीय ग्रामीणों ने चावल,डाभ,चायपत्ती लदे ट्रक पलटने के उपरांत इसी तरह खाली कर दिया था।

error: Content is protected !!