Khunti:पुलिस ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर समेत पांच उग्रवादी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार,उग्रवादी लेवी लेने पहुँचा था

खूँटी।झारखण्ड के खूँटी पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर समेत पांच उग्रवादी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी नक्सली हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था।उससे पहले खूँटी एसपी आशुतोष कुमार को गुप्त सूचना मिल गई।एसपी के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई की और उग्रवादी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।गिरफ्तार उग्रवादियों का नाम पीएलएफआई एरिया कमांडर मोहम्मद उमर, इम्तियाज खान, राहुल सिंह तथा कृष्णा पान है। जबकि एक नक्सली नाबालिग है। गिरफ्तार उग्रवादी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 31 दिसंबर की रात को कारोबारी से लेवी वसूलने आए थे। पुलिस ने एक देशी कार्रवाईन, एक नकली देशी कार्रवाईन, 315 बोर का चार जिन्दा गोली, 7.62 बोर का दो जिन्दा गोली, दो पर्चा और तीन चंदा रसीद, एक बाइक और चार मोबाईल फोन जब्त की है।

error: Content is protected !!