खूँटी:दो युवक की तालाब में डूबने से हुई मौत

राँची।झारखण्ड के खूंटी जिले में दो दोस्त की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। यह घटना बुधवार की शाम चार बजे की है।बताया जा रहा है कि मृतक का नाम मिथिलेश महतो और प्रीतम मुंडा है। मिथिलेश महतो मुरहू का रहने वाला था, वहीं प्रीतम मुंडा कर्रा का रहने वाला था। दोनों दोस्त घर से क्रिकेट खेलने के बहाने बोलकर बाहर निकला था। लेकिन खेलने से पहले तलाब में नहाने गए थे। तालाब में नहाने के दौरान मिथिलेश महतो डूबने लगा। दोस्त को डूबते हुए देखकर प्रीतम मुंडा ने दोस्त को बचाने के लिए तालाब में छलांग लगाया लेकिन अपने दोस्त को नहीं बचा पाया और अपने भी डूब गया।दोनों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत से दोनों को बाहर निकाला और सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से दोनों परिवार वालों में मातम छाया हुआ है।

error: Content is protected !!