Khunti: कुख्यात उग्रवादी दिनेश गोप का सहयोगी मनीष गोप उर्फ महेश्वर गोप गिरफ्तार
खूँटी।झारखण्ड के खूंटी और गुमला पुलिस की संयुक्त छापेमारी में पीएलएफआई के उग्रवादी गिरफ्तार।बताया गया कि खूंटी पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि संगठन के सुप्रीमो दिनेश गोप व अन्य साथियों ने मिल कर मनीष गोप के साथ मार पीट किया था।जिसके बाद वह संगठन छोड़ कर भाग गया था और गुमला में छुप कर रह रहा था। खूंटी एसपी के निर्देश पर टीम गठन कर गुमला पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया।इस सम्बंध में खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दिया कि गिरफ्तार उग्रवादी के उपर हत्या,लेवी और पुलिस पर हमला सहित 8 मामला दर्ज हैं।और हाल में हुए कई मुठभेड़ में शामिल रहा है जिसमें प्रमुख मुठभेड़ 17 दिसंबर 2020 को बांदु में हुई थी।जिसमें पीएलएफआई उग्रवादी सोनु सिंह मारा गया था। वहीं 16/7/2021 को बड़ाकेसेल में मुठभेड़ हुई जिसमें शनिचरा सुरिन मारा गया।इसी तरह डिग्री और जतरमा सहित अन्य कई मुठभेड़ में पुलिस पर फायरिंग कर हमला करने में शामिल रहा था।बताया गया कि गिरफ्तार मनिष गोप जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बड़का रेगड़े गांव का रहने वाला है।