झारखण्ड में 342 पदों के लिए जेपीएससी ने निकाला विज्ञापन,17 मार्च को होगी जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा…

राँची।झारखण्ड लोक सेवा आयोग यानी जेपीएसएसी ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 342 रिक्त पद भरे जाएंगे। आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन 1 फरवरी से 29 फरवरी तक भरे जाएंगे। परीक्षा शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 1 मार्च 2024 तय की गई है, जबकि प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तारीख 17 मार्च है।

प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होंगे जो 200-200 अंकों के होंगे। सामान्य अध्ययन के दो पेपरों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा दो-दो घंटे की होगी,जिसमें छात्रों को सामूहिक रूप से उत्तीर्ण करने के बाद मुख्य परीक्षा के लिए मेरिट तय की जाएगी। आयोग के मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा में विज्ञापित पदों का 15 गुना परिणाम मुख्य परीक्षा के लिए घोषित किया जाएगा।खास बात यह है कि जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के लिए नंबर की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है।

झारखण्ड कैबिनेट की हालिया बैठक के अनुसार, झारखण्ड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अधिकतम आयु की गणना 1 अगस्त 2017 करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा न्यूनतम आयु की गणना करने की तिथि 1 अगस्त 2024 तय की गई है। इस तरह उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 7 साल की छूट मिली है।गौरतलब है कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है, जबकि अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 37 वर्ष, महिलाओं के लिए 38 वर्ष और अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए 40 साल निर्धारित की गई है।

इन पदों के लिए निकाली गई है बहाली

उप समाहर्ता-207

पुलिस उपाधीक्षक-35

राज्य कर पदाधिकारी-56

कारा अधीक्षक- 02

झारखण्ड शिक्षा सेवा श्रेणी-2-10

जिला समादेष्टा-01

सहायक निबंधक-08

श्रम अधीक्षक-14

प्रोबेशन पदाधिकारी- 06

निरीक्षक उत्पाद-03

error: Content is protected !!