Jharkhand:सांप ने खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति को डंसा,पीड़ित ने सांप को दांत से काटकर मार डाला,फिर खुद ही पहुंचा अस्पताल

जमशेदपुर।झारखण्ड के घाटशिला के चाकुलिया की घटना है जहां एक ग्रामीण को सांप ने डंस लिया उसके बाद व्यक्ति ने सांप को भी दांत से काट डाला।ये घटना शुक्रवार को चाकुलिया में एक व्यक्ति को जब सांप ने डंसा तो पीड़ित ने तुरंत ही बदला लेने के लिए सांप को भी दांत से काट लिया। दांत काटने की वजह से सांप की फौरन मौत हो गई। इसके बाद व्यक्ति खुद अस्पताल पहुंचा।चाकुलिया प्रखंड स्थित मालकुंडी पंचायत के बाइनागला टोला निवासी हरिपद नायक (50) खेत में उगे घास को उखाड़ रहा था। उसी वक्त हरिपद की अंगुली में एक सांप ने डंस लिया। हरिपद सांप पर इतना आक्रोशित हुआ कि उसे हाथ से पकड़ अपने दांतों से काट दिया।इससे सांप की तुरंत मौत हो गई। इसके बाद हरिपद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। वहां डॉ. सुषमा नाग ने घायल व्यक्ति का प्राथमिक इलाज कर बेहतर उपचार के लिए प बंगाल स्थित झाडग्राम अस्पताल रेफर कर दिया।

error: Content is protected !!