Jharkhand:सीआईएसएफ के दो जवानों को बंधक बनाकर वर्कशॉप में डकैती,लाखों के तांबा ले गया अपराधी
बोकारो/बेरमो।झारखण्ड के बोकारो जिले के दुग्धा स्थित भारत कुकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के बरोरा प्रक्षेत्र अंतर्गत दामोदा वर्कशॉप में मंगलवार की रात भीषण डकैती की घटना हुई।बताया गया कि 15 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने CISF के दो कांस्टेबल को बंधक बना लिया। इसके बाद वर्कशॉप के स्टोर रूम की छप्पर का सीट काटकर अंदर घुस गए और वहां से करीब 5 लाख रुपए का कॉपर व कॉपर वायर लेकर भाग निकले।
घटना की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गई। इस पर सीआईएसएफ के कई अधिकारी, दुग्धा थाना तथा दुग्धा ओपी के पुलिस पदाधिकारी समेत बेरमो इंस्पेक्टर गजेंद्र कुमार पांडे पहुंचे। साथ ही सीआईएसएफ की डॉग स्क्वायड टीम भी पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
इस संबंध में इंस्पेक्टर गजेंद्र पांडे ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। अपराधी निश्चित रूप से पकड़ में आएंगे। वहीं, दामोदा वर्कशॉप के चीफ इंजीनियर तपन कुमार ने कहा कि डकैती हुई है। घटना में लुटी गई सामग्री का आंकलन किया जा रहा है।
मिली जानकारी अनुसार बीती रात 15 अपराधी वर्कशाॅप की दीवार फांद कर अंदर आ गए। इसके बाद चारों तरफ से घेर कर CISF के दो कांस्टेबल आनंद मुर्मू और शिवजी यादव को बंधक बना रस्सी से बांध दिया। फिर स्टोर रूप की छत पर लगे सीट को काटकर अंदर घुस गए और कॉपर वायर लूटकर ले गए। अपराधी करीब 5 क्विंटल कॉपर और 70 फीट कॉपर वायर अपने साथ ले गए।