Jharkhand:ना तिलक हो सका,ना बारात निकली,घर से निकली तो अर्थी,युवक को साँप ने काट लिया,झाड़फूंक के चक्कर मे युवक की मौत हो गई
हज़ारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले के टाटीझरिया के धरमपुर में सांप के डसने से एक युवक की उसके तिलक के दिन ही मौत हो गई।घटना शुक्रवार की है।इस दुःखद घटना से दो परिवारों में मातम छा गया है।बताया जा रहा है कि युवक की शादी 15 जुलाई को बोकारो में होनी तय थी।शुक्रवार को युवक का तिलक होने वाला था।तिलक चढ़ाने के लिए कन्या पक्ष के लोग पहुंचने वाले थे पर इससे पहले ही उन्हें युवक की मौत की सूचना मिली। इस घटना के बाद से शादी का माहौल मातम में बदल गया।वहीं बताया गया कि युवक को सांप ने जब डसा,परिजन उसे अस्पताल ना ले जाकर घर पर ही झाड़फूंक कराने लगे। स्थिति में कोई सुधार होता ना देख काफी देर बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।युवक की पहचान कामेश्वर महली (26) के रूप में की गई। वो गुरुवार की रात में घर की छत पर सोया था। रात में अचानक बारिश शुरू हो गई और वो बरामदे में जमीन पर ही चटाई बिछाकर सो गया।रात 12:30 बजे करैत सांप ने कामेश्वर के कमर में तीन बार डंस लिया। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और घर पर ही ढाई-तीन घंटे तक झाड़फूंक कराते रहे। शुक्रवार की अहले सुबह उसे हजारीबाग सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।