Jharkhand:पति-पत्नी में हुआ विवाद,पति ने फांसी लगाकर कर किया आत्महत्या,पुलिस जांच में जुटी है

गुमला।जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के सरिता पंचायत के अंतर्गत गांव बूरुहातू मे पति पत्नी के आपसी विवाद में पति ने मौत को गले लगा लिया।बताया गया कि बुधवार की रात विमल तोपनों नामक 30 वर्षीय व्यक्ति ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार की सुबह खुद पत्नी ने इसकी जानकारी थाने में आकर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दी है। हालंकि आत्महत्या के असल कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस को दिए बयान में पत्नी ने बताया है कि बुधवार की रात नशे की हालत में दोनों के बीच कहा-सुनी हुई थी। इसके बाद पति विमल तोपनों फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहूंचकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक मृतक खेती-बारी का काम करता था। उसका कोई संतान नही है।हर पहलू पर जांच जारी है।हत्या या आत्महत्या किया है।

error: Content is protected !!