Jharkhand:मानव तस्कर ने किया दो लड़कियों के साथ दुष्कर्म,थाना में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो एसपी के पास पहुँची

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले में मानव तस्कर के द्वारा आदिम जनजाति समुदाय की दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।बताया कि रहा है की दुष्कर्म करने का आरोप विजय सिंह नाम के व्यक्ति के ऊपर लगा है।यह मामला जिले के चंदवा थाना क्षेत्र का है इसको लेकर दोनों पीड़िता ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी एसपी अंजनी अंजन को आवेदन दी।इस मामले में चंदवा थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है।

पैसे की मांग की तो तस्कर द्वारा डराया धमकाया गया

पीड़िता ने आवेदन में कहा है, की ढाई साल पहले विजय सिंह नामक व्यक्ति चटुआग गांव निवासी महिला की मदद से हमलोगो को काम दिलाने के बात बोलकर दिल्ली ले जाया गया था।दिल्ली में एक सप्ताह रखने के बाद एक लकड़ी को घर में काम करने के लिए जयपुर राजस्थान भेज दिया और दूसरी लड़की को दिल्ली में ही एक घर में काम करने के लिए भेज दिया।लगभग ढाई साल काम करने के बाद जयपुर से पहली लड़की घर आने की बात बोलकर वहाँ से निकल गई आते समय उसे घर के मालिक के द्वारा 40 हजार रुपये दिया गया. वहीं दूसरी लड़की दिल्ली से घर आने की ज़िद करने लगी जिसके बाद मानव तस्कर विजय के द्वारा उसे चंदवा पहुंचा दिया।जब शांति ने ढाई साल काम के बदले में पैसे की मांग की तो उसे तस्कर द्वारा डराया धमकाया गया।जब दोनों लड़कियों ने विजय सिंह से पैसे नही देने पर केस करने की बात बोली तो तस्कर विजय के द्वारा दोनों लड़कियो को बीते 9 सितम्बर को फोन कर लातेहार बुलाया और दोनों लड़कियों को दिन भर इधर उधर घुमाते रहा. इस दौरान विजय सिंह ने दोनों लड़कियो के फोन छिन कर फोन में लगा सिम को तोड़ दिया और दोनों के साथ उसी रात में किसी अनजान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। दोनों लड़कियां दूसरे दिन किसी तरह चंदवा अपने घर पहुंची और घर वालो को सारी बात बताई जिसके बाद 12 सितंम्बर को दोनों लड़किया अपने परिजनों के साथ चंदवा थाना पहुंचे और थाना में विजय सिंह व महिला दलाल के खिलाफ लिखित आवेदन दिया।आवेदन देने के दूसरे दिन फिर आरोपी महिला व पीड़िताओं को थाना बुलाया गया और पूछताछ के बाद आरोपी महिला के साथ शाम में घर जाने को बोल भेज दिया गया। दुबारा थाना प्रभारी के द्वारा तीसरी बार 20 सितंम्बर को दोनों पीड़ित लड़कियों को थाना बुलाया गया और 36 घन्टे तक उन्हें थाना में बैठाए रखा।दोनों पीड़िताओं को जब थाने से न्याय नही मिला तो वे लातेहार एसपी अंजनी अंजन से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे और आरोपी के ऊपर कार्रवाई की मांग की।

error: Content is protected !!