Jharkhand:इधर मामा के शादी का रिसेप्शन की तैयारी में जुटे थे लोग,उधर नहाने के दौरान डूबने से भांजा की मौत


सिमडेगा।जिले के शंख नदी में नाबालिग की डूबने से मौत.मामा की शादी में आया था।रविवार को शंख नदी में डूबने से मौत हो गई । पानी में भी चलाए गए थे और पानी में भी चलाए गए थे। बच्चा अपने माता-पिता का इकलौता था। वो बड़ी माँ के साथ आया था। स्वस्थ रहने की स्थिति में सुधार किया गया। बड़ी बड़ी बहन के भाई अजय जयसवाल की अगली थी। शुक्रवार को। हौसले को। बीच में प्रार्थना शंख नदी में पानी था।

नहाने के क्रम में बच्चे का पांव फिसला और वो गहरे पानी में डूब गया। आसपास मौजूद लोगों की जब नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत बच्चे को नदी से बाहर निकाला और सीएचसी पहुंचाया। यहां से उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई।इस घटना से घर मे मातम छा गया है।वहीं इकलौते बेटे की मौत की मिली सूचना पर माँ बार बार बेहोश जा रही है।सभी का रो रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!