Jharkhand:गोमो-चोपन सवारी गाड़ी,गोमो स्टेशन पर बेपटरी हुई,तीन घंटे के बाद बेपटरी हुए बोगी को पटरी पर चढ़ाई गई,कोई हताहत नहीं

बोकारो/गोमो।झारखण्ड के गोमो स्टेशन पर गोमो-चोपन सवारी गाड़ी बेपटरी हो गई।बताया जा रहा है कि गुरुवार को शंटिंग के दौरान गोमो स्टेशन के चालक नियंत्रण कक्ष के पास बेपटरी हो गई। तीन घंटे के बाद बेपटरी हुए बोगी को पटरी पर चढ़ाई गई।इसके बाद ट्रेन को चोपन के लिए रवाना किया गया. जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त ट्रेन में कोई यात्री सवार नहीं था।इस कारण यात्री हताहत नहीं हुए हैं। सिर्फ ट्रेन को नुकसान पहुंचा है।

यार्ड से गाड़ी को प्लेटफार्म पर लाई जा रही थी ट्रेन:

गोमो-चोपन सवारी गाड़ी के पटरी से उतरने की घटना रात के करीब दो बजे हुई है।ट्रेन को यार्ड से गाड़ी को प्लेटफार्म पर लाया जा रहा था।इसी दाैरान ट्रेन पटरी से उतर गई।ट्रेन की प्लेटफार्म पर लाने के दौरान अचानक तेज आवाज के साथ एक बोगी पटरी से उतर गई।इसी हालत में ट्रेन लगभग एक सो मीटर तक बोगी को घसीटते हुए आगे बढ़ गई. इस वजह से सैकड़ो स्लीपर छतिग्रस्त हो गए

बोगी को काट कर अलग किया गया:

घटना के बाद रेल अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच अफरातफरी मच गई।राहत दुर्घटना यान के कर्मी व अधिकारी की टीम मौके पर पहुंची। घंटो मशक्कत के बाद दुर्घटना हुई बोगी को काट कर अलग किया गया।

error: Content is protected !!