Jharkhand:युवक कुल्फी लेने बाजार जा रहा था,ट्रक की चपेट आया,दर्दनाक मौत,स्थानीय लोगों ने 2 घन्टे सड़क जाम रखा

चतरा।कुल्फी लेने बाजार जा रहा था सड़क हादसे में दर्दनाक मौत।ये घटना हंटरगंज थाना क्षेत्र स्थित NH-99 हंटरगंज-चतरा मुख्य मार्ग पर रविवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक कुल्फी बेचता था और डोभी की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इधर, हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भाग निकला।

मृत युवक की पहचान वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के करमा गांव निवासी शंकर साव उर्फ डिनर साव के पुत्र सनोज साव (28) के रूप में की गई। सनोज के 5 और 2 साल के दो बच्चे हैं। मृतक़ सुबह कुल्फी लाने के लिए डोभी जा रहा था। इसी दौरान घघरी की ओर से एक ट्रक सिमेंट अनलोड कर वापस आ रहा था। इसी बीच ट्रक ने सनोज को कुचल दिया।

हादसे के बाद लोगों ने करीब डेढ़ घंटे तक मुआवजे की मांग पर सड़क जाम रखा। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ मिथलेश कुमार और थाना प्रभारी राजीव रंजन ने लोगों को समझाया। सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने की बात पर लोग माने और सड़क जाम हटाया।

error: Content is protected !!