Jharkhand:पति ने दूसरी शादी की तो पत्नी ने जहर खा ली,इलाज के दौरान मौत

जमशेदपुर।झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला में पति के दूसरी शादी कर लिए जाने और प्रताड़ित करने से दुखी होकर वंदना प्रमाणिक ने 31 अक्टूबर को कीटनाशक खाकर जान देने का प्रयास किया था।उसे एमजीएम अस्पताल में दाखिल कराया गया था।जहां इलाज चल रहा था।इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतिका की माँ सेफाली की शिकायत पर घाटशिला थाना में वंदना के पति साजन सिंह के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने और खुदकुशी के लिए उत्प्रेरित किए जाने की प्राथमिकी दर्ज की गई है।बताया गया कि घाटशिला के काड़ाडूबा का निवासी है।वंदना ने उसके साथ प्रेम विवाह किया था। बाद में पति ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मारपीट कर भगा दिया। 31 अक्टूबर को वंदना को जानकारी मिली कि पति ने दूसरी शादी कर ली है।उसके बाद उसने जहर का सेवन कर ली।जिसकी मौत हो गई है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!