Jharkhand:पिता ने डांटा तो पुत्र ने पुल से नदी में छलांग लगा दी,स्थानीय लोगों ने बचाया

धनबाद।जिले के चिरकुंडा में पश्चिम बंगाल और झारखण्ड की सीमा के बीच बने बराकर सड़क पुल से एक युवक ने शनिवार की सुबह छलांग लगा दिया।चिरकुंडा पुलिस की सक्रियता व स्थानीय युवकों के सहयोग से उसे बचा लिया गया।बताया जा रहा है कि बराकर पुल से छलांग लगाने युवक 18 वर्षीय रमेश नाग नामक युवक निरसा के गोपालगंज का रहने वाला है और फिलहाल खतरे से बाहर है।

जानकारी के अनुसार पिता के साथ उसका किसी बात को लेकर झगड़ा था। इसी में तैस में आकर उसने शनिवार की सुबह लगभग 8:30 बजे बराकर पुल से छलांग लगा दिया । उसे बराकर पुल से नदी में छलांग लगाते हुए स्थानीय युवकों ने देख लिया। उन्होंने तत्काल चिरकुंडा पुलिस सूचना दी।चिरकुंडा पुलिस ने मौके पर नदी से उसे निकालने के लिए ट्रक के टायर ट्यूब का प्रबंध किया।इसके बाद स्थानीय युवक बादशाह एवं उसके दोस्तों ने युवक को नदी से निकाला। शरीर में पानी चल जाने के कारण वह बेहोश हो गया था।जिसके बाद उसे इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

error: Content is protected !!