Jharkhand:अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था,सड़क दुर्घटना में हुई मौत,एक घायल,तेज गति में बाइक डिवाइडर से टकरा गया

धनबाद।जिले के पुटकी थाना क्षेत्र में डीएवी स्कूल के पास शनिवार को बाइक सवार दो युवक डिवाइडर से टकरा गए।इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनों को तुरन्त अस्पताल ले जाया गया। इसमें एक युवक समीर रजा को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।वहीं दूसरे युवक राजा का इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि दोनों बाइक से मैयत (अंतिम संस्कार)में भाग लेने जा रहे थे।उसी दौरान यह हादसा हुआ।दोनों युवक पुटकी स्थित मस्जिद पट्टी के रहने वाले बताए जाते हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि मस्जिद पट्टी में एक व्यक्ति की मौत हुई थी। उसके अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए दोनों युवक जा रहे थे।वहां वे मिट्टी देने के लिए जा रहे थे।वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है।एक की मौत से पहले ही इलाके में माहौल गमगीन था।वहीं अब एक और युवक की मौत के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया।

error: Content is protected !!