Jharkhand:साहिबगंज के रांगा थाना में पदस्थापित एएसआइ की ट्रेन में मौत,छुट्टी लेकर घर जा रहे थे

साहिबगंज।झारखण्ड के साहिबगंज जिले के रांगा थाना में पदस्थापित एएसआइ की ट्रेन में मौत हो गई।एएसआइ इम्तियाज खान की मौत घर जाने के क्रम में सोमवार की देर रात गया-हावड़ा ट्रेन में हो गई। वे बिहार के औरंगाबाद जिला के हसपुरा थाना क्षेत्र के गहना गांव के रहनेवाले थे।वे बकरीद पर्व मनाने के लिए छुट्टी लेकर सोमवार की रात गया-हावड़ा ट्रेन से निकले थे। इसी क्रम में किसी यात्री ने बाथरूम में उनके गिरे होन की सूचना जीआरपी को दी।जीआरपी ने जब देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी। गया स्टेशन पर उनके शव को उतारा गया। उनके परिजनों ने मंगलवार की करीब सुबह 11 बजे उनके मोबाइल पर फोन किया गया तो रेलवे थाना के एक अधिकारी ने कॉल रिसीव किया।उन्होंने मामले की जानकारी देते हुए गया स्टेशन आने को कहा।

पोस्टमार्टम करा कर उन्हें शव सौंप दिया गया

परिजन गया स्टेशन पहुंचे तो पोस्टमार्टम करा कर उन्हें शव सौंप दिया गया।परिजन शव को घर ले गए।आज बुधवार को उनके शव को मिट्टी दी जाएगी।किस वजह उनकी मौत हुई है इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा।बताया जाता है कि उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी थी।अभी करीब सात आठ साल उनकी नौकरी बची थी।