Jharkhand:लापरवाही से बच्ची की मौत,पत्नी,बेटी और माँ को लेकर जा रहा था बाइक सवार,असंतुलित होकर सड़क पर गिरा,ट्रैक्टर ने मासूम को कुचला.

गिरीडीह।जिले के सरिया थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए सड़क हादसे में एक 6 साल की बच्ची की मौत हो गई।इस बच्ची की मौत में बड़ी लापरवाही सामने आई है।मिली जानकारी के अनुसार बच्ची का पिता बाइक की टंकी पर बैग रखे हुए था और पीछे बेटी,पत्नी और माँ को बैठाकर बगोदर थाना क्षेत्र की ओर जा रहा था। विवेकानंद चौक के पास संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार चारों लोग सड़क पर गिर गए। इस दौरान सामने से आ रहे तेज गति से ट्रैक्टर के पिछले चक्के से बच्ची का सिर कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।हादसे के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर को छोड़ भाग निकला। इधर, दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने करीब 1 घंटे तक सड़क जाम कर दिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर सड़क जाम हटवाया। बताया गया कि मुकेश पंडित अपनी 6 साल की बेटी पायल, पत्नी और माँ को लेकर बगोदर थाना क्षेत्र स्थित बरमसिया झरना में नहाने के लिए जा रहा था।झरना में स्नान के लिए पूरे परिवार ने बैग में कपड़े रखे थे जिसे मुकेश पंडित ने बाइक की टंकी पर रख लिया था। जैसे ही मुकेश विवेकानंद चौक के पास पहुंचा, बाइक असंतुलित होकर गिर गई और सभी सवार सड़क पर गिर गए। इसी बीच सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने पायल को कुचल दिया। हादसे में पायल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।घटना के बाद बच्ची के माँ औऱ दादी दहाड़ मारकर रोने लगी।

error: Content is protected !!