Jharkhand:ग्रामीणों ने एक जुट होकर दिखाया साहस,एक उग्रवादी को पकड़ा,हथियार बरामद,अन्य उग्रवादी भाग निकला

हज़ारीबाग।जिले के चरही में एक ग्रामीण को अगवा करने आये उग्रवादी।इधर आये उग्रवादियों में से एक को ग्रामीणों ने अपनी एकजुटता और होशियारी से दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना बुधवार देर रात 11 बजे की है।बताया जा रहा है कि चरही थाना क्षेत्र के फुसरी में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेपीसी के एक सदस्य को ग्रामीणों ने हथियार समेत पकड़कर चरही पुलिस के हवाले कर दिया। लगभग आधा दर्जन हथियार से लैश उग्रवादी ग्रामीण को अगवा करने आये थे। लेकिन ग्रामीणों की एकता के सामने टिक नहीं पाए। अन्य उग्रवादी भागने में सफल रहे।

मिली जानकारी के अनुसार चरही थाना क्षेत्र में ग्रामीणों और जेपीसी उग्रवादियों के बीच देर रात हुई भिड़ंत में ग्रामीणों ने एक उग्रवादी को धर दबोचा, जबकि उसके 5 साथी भागने में कामयाब रहे। ग्रामीणों ने उग्रवादियों से उनके हथियार भी छीन लिए और पकड़े गए उग्रवादी व हथियार पुलिस को सौंप दिया। घटना फुसरी के बोरवा कोचा गांव की है।पकड़े गए उग्रवादी की पहचान दिनेश कुमार के रूप में की गई। उनसे बरामद हथियार में एक देसी कट्टा, एक पीजी गन, एक 7.6 एमएम का देशी पिस्टल, एक देशी राइफल शामिल है।

error: Content is protected !!