Jharkhand:ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में महिला पुरुष को पकड़ कर खंभे से बांध जमकर पीटा,फिर दोनों की शादी करा दी,प्रेमी के 4 व प्रेमिका के 3 बच्चे हैं

झारखण्ड न्यूज,राँची।

जामताड़ा।झारखण्ड के जामताड़ा के गांव चंगाईडीह से एक प्रेम प्रसंग का अजीब मामला सामने आया है।यहां गांव वालों ने गुरुवार रात एक प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। जिसके बाद गांव वालों ने उस प्रेमी जोड़े की जमकर पिटाई कर दी। मामला यहीं शांत नहीं हुआ गांव के लोगों ने जोड़े को खंभे से भी बांध दिया और उसके बाद फिर दोनों की जमकर पिटाई की।इस घटना के बाद रातभर गांव में हंगामा चलता रहा।सुबह फिर पंचायत बैठी उसके बाद में गांव वालों ने आपस में खुद ही सलाह करके बिना प्रेमी जोड़े से पूछे उन दोनों की शादी करा दी।हैरानी की बात है दोनों ही पहले से शादीशुदा हैं।और दोनों 4 और 3 बच्चे के माता-पिता भी हैं।

इधर ग्रामीणों ने बताया कि थाना क्षेत्र के चेंगाईडी गांव के सिमर टोला निवासी चार बच्चों के पिता इब्राहिम अंसारी 35 वर्ष गांव के ही 3 बच्चों की मां मुन्नी खातून 30 वर्ष के साथ प्रेम कर बैठा। मुन्नी खातून के पति कादिर अंसारी केरल में मजदूरी करते हैं। जिनका साल में कभी-कभी गांव आना जाना होता था। ऐसे में तीन बच्चों की मां मुन्नी खातून और गांव के इब्राहिम अंसारी के बीच प्यार हाे परवान चढ़ने लगा। वर्षों से दोनों लुक-छिपकर कर एक दूसरे से अक्सर मिला करते थे। जिसकी भनक गांव वालों को लग चुकी थी।

बीते गुरुवार की रात इब्राहिम मौका देख अपनी प्रेमिका मुन्नी के घर में चला गया। इस दौरान पूर्व से ही घात लगाकर बैठे ग्रामीणाें ने दाेनाें काे आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। गांव में हो-हंगामा आरंभ होने के बाद दोनों परिवार में तनाव की स्थिति बन गई। ग्रामीणों ने दोनों प्रेमी जोड़ी को गंधक बनाते हुए पोल में बांध दिया और जमकर धुनाई किया। मामला को बढ़ते देख स्थानीय मुखिया ललिता कुमारी को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद जामताड़ा पुलिस को सूचना मिला। मौके पर पुलिस पहुंच कर ग्रामीणों को शांत कराया, तब जाकर दोनों प्रेमी जोड़ी की जान बच सकी। इस दौरान लोगों ने दोनों प्रेमी जोड़े को खंभे में बांधकर जमकर लात-जूते से धुनाई की। ग्रामीणों ने घटना के संबंध में पंचायती बुलाया और देर रात पंचायत में फैसला किया गया। मुखिया के मौजूदगी में पंचायत ने मुन्नी खातून के पति कादिर अंसारी को घटना के संबंध में सूचित किया गया। कादिर ने मुन्नी खातून को अपने साथ रखने से साफ इंकार कर दिया। दोनों ने पंचायत के सामने निकाह करने की बात कबूल की। निकाह के काबुलनामे के बाद और पंचायत के फैसले के बाद दोनों प्रेमी जोड़ी एक हुए।

दोनों साथ रहने को लेकर हैं सहमत- थाना प्रभारी

जामताड़ा थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। उग्र लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया गया। पंचायत में दोनों एक-दूसरे के साथ रहने के लिए राजी हो गए हैं। इस संबंध में थाना में किसी प्रकार का आवेदन दोनों पक्षों की ओर से नहीं दिया गया है।

निकाह पर सहमति बनी है ताे आपत्ति नहीं- मुखिया

घटना को लेकर मुखिया ललिता कुमारी ने बताया कि दोनों प्रेमी जोड़ी एक दूसरे के साथ निकाह करने के लिए तैयार है इसलिए पंचायत को कोई आपत्ति नहीं है। वही मुन्नी खातून के पति कादिर अंसारी भी साफ कह चुका है कि वह अब इसे नहीं रखेगा। कहा कि गांव में ऐसी घटना दोबारा ना हो इसलिए फैसला लिया जा रहा है।

error: Content is protected !!