Jharkhand:नहाने के दौरान दो बच्चे डूबे,एक नदी के तेज धार में बह गया,दूसरा को बचा लिया लेकिन स्थिति गंभीर है

जमशेदपुर।कदमा थाना क्षेत्र के घोड़ा चौक मरीन ड्राइव किनारे खरकई नदी में नहाने के दौरान शनिवार दोपहर बाघे बस्ती के रहने वाले दो बच्चे डूब गए।गोपाल कुमार को नदी किनारे नहा रहे लोगों ने तो बचा लिया लेकिन सूरज प्रमाणिक (10) नदी के तेज बहाव में बह गया।समाचार लिखे जाने तक वह अब तक लापता है। स्थानीय गोताखोर सूरज को नदी में तलाश कर रहे हैं।

वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पार पहुंची। घटना के बाद सूरज के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, गोपाल की हालत भी गंभीर है। उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है।सूरज के पिता बलदेव प्रामाणिक ने बताया वह अपनी पत्नी के साथ काम की तलाश में निकले थे। इसी बीच में बेटा बस्ती के चार-पांच बच्चों के साथ नदी किनारे नहाने चला गया। स्थानीय लोगों ने बेटे के नदी में डूबने की जानकारी उन्हें दी।

मालूम हो कि यास चक्रवात के कारण हुई भारी बारिश से नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। नदी में तेज बहाव भी है। नदी किनारे बसने वाले बस्ती के लोग खतरे को दरकिनार कर नदी किनारे मछली पकड़ने और नहाने के लिए जुट रहे हैं। हालांकि बारिश रुकने के बाद नदियों का जलस्तर कम हुआ है। लेकिन तेज बहाव जारी है।