Jharkhand:सिमडेगा जेल के कैदियों के खाद्य सामग्री को अवैध तरीके से बाहर बेचने के मामले में कक्ष पाल समेत दो गिरफ्तार
सिमडेगा।झारखण्ड के सिमडेगा जेल के कैदियों के खाद्य सामग्री को अवैध तरीके से बाहर बेचने के मामले में कक्षपाल समेत दो गिरफ्तार हुआ है।गिरफ्तार लोगों में सिमडेगा मंडल कारा के कक्ष पाल कमलेश शर्मा और अजय कुमार पासवान शामिल हैं।पुलिस ने इनके पास से 75 किलो चना दाल, 80 किलो अरहर दाल, 20 लीटर सरसों तेल,सीलिंग फैन समेत कई अन्य सामान बरामद किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
वरीय पदाधिकारी को सूचना मिली थी कि मंडल कारा सिमडेगा से कैदियों के भोजन में आपूर्ति की जाने वाली खाद सामग्री अवैध तरीके से जेल कर्मियों के द्वारा बाहर अपने उपयोग के लिए ले जाता है।सिमडेगा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दयानंद कुमार और अंचलाधिकारी प्रताप मिंज के ने कार्रवाई करते हुए सिमडेगा जेल के कक्षपाल एवं उनके सहयोगी पूर्व सैनिक कक्षपाल को जेल के राशन चोरी कर अपने घर ले जाते हुए AHTU थाना के समीप पकड़ा।जिसके बाद उनके ऊपर जेल अधीक्षक के द्वारा मामला दर्ज कराते हुए जेल भेजा गया।