Jharkhand:ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाई की मौत,ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम रखा

गढ़वा।जिले के रंका थाना क्षेत्र स्थित NH-343 पर शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। हादसा सिमेंट लदे ट्रक की टक्कर से हुआ। दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था और ट्रक की टक्कर से उनका सिर सड़क से टकरा गया। मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया। इधर, ड्राइवर ट्रक को मौके पर छोड़ भाग निकला। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गढ़वा-अंबिकापुर मेन रोड को जाम कर दिया।पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर उचित मुआवजा दिलवाने और अन्य कानूनी कार्रवाई करने की आश्वासन के बाद जाम हटा।

मृतकों की पहचान रमकंडा थाना क्षेत्र बलिगढ़ गांव निवासी अर्जुन विश्वकर्मा (25) और सनरदेव विश्वकर्मा (22) के रूप में की गई। बड़े भाई चंद्रदेव विश्वकर्मा ने बताया कि तीनों ही मझिआव में एक ईंट भट्‌टा में काम कर वापस घर आ रहे थे।अर्जुन और सनरदेव बाइक पर थे जबकि चंद्रदेव अपनी पत्नी के साथ टेंपो से लौट रहा था। इसी दौरा पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मारी और सड़क पर सिर टकराने से अर्जुन और सनरदेव की जान चली गई। दोनों युवक विवाहित थे।

error: Content is protected !!