Jharkhand:अपने जीजा के साथ मारपीट और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी फरार तीनों साला गिरफ्तार,साढू और ससुर अब फरार है
पलामू।पुलिस दो माह से फरार तीन आरोपी को गिरफ्तार किया। तीनों पर अपने जीजा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।तीनों साला को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र का है। जहां 18 अप्रैल को गुड्डू यादव (20) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। गुड्डू के आत्महत्या करने के पहले उसके ससुर, साला और साढ़ू ने पिटाई की थी। इस मामले में गुड्डू के बड़े भाई सुभाष यादव ने गुड्डू के ससुराल वालों पर मामला दर्ज कराया था। एफआईआर होने के बाद से सभी आरोपी दो माह से फरार थे।मृतक रामगढ़ के धुलवा गांव का रहने वाला था।बताया गया कि रामगढ़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन राय को सूचना मिली कि मृतक के तीन साला शिव यादव, बबलू यादव और सीनियर यादव अपने घर आए हुए हैं। इस सूचना पर शनिवार की रात पुलिस ने भंडरिया के बैरटांड़ में छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। रविवार को सभी को जेल भेज दिया गया।
क्या है मामला:
गुड्डू यादव की शादी दो साल पहले गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के बैरटांड़ गांव निवासी मेघु यादव की बेटी अनीता कुमारी के साथ हुई थी। गुड्डू के आत्महत्या के एक दिन पहले उसका साढू अर्जुन यादव शादी का कार्ड देने उसके घर आया था। रात में वह गुड्डू के घर में ही रुक गया। इसी दौरान जब रात में गुड्डू की नींद खुली तो उसने अपनी पत्नी को साढ़ू के साथ सोते हुए देख लिया। इस पर गुड्डू का अपनी पत्नी के साथ विवाद हो गया।उसके साढ़ू ने इसकी जानकारी गुड्डू के ससुर और साला को फोन कर दे दी।सभी गुड्डू के घर आए और उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद अनिता को लेकर घर चले गए। इस घटना से आहत गुड्डू ने दोपहर में रूम बंद कर अपनी जान दे दी। थाना प्रभारी प्रभात रंजन ने बताया कि बाकी आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस प्रयासरत है।