Jharkhand:20 लाख रुपये से भरे एटीएम मशीन काटकर ले जा रहा था चोर,कामयाब नहीं हो सका,मशीन को खेत फेंक कर फरार

बोकारो।झारखण्ड के बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपराधी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की।बताया जा रहा है गुरुवार देर रात चोर बड़ी लूट को अंजाम देने की फिराक में थे।दो चोर चिकसिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन को तोड़कर ले जा रहा था,लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सका और मशीन को 100 मीटर खेत में5 छोड़कर भाग गया। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीणों ने खेतों में एटीएम मशीन को फेंका पाया तो चास मुफस्सिल पुलिस को सूचना दी।इस सम्बन्ध में बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी ने बताया कि,जिस वक्त चोर इस घटना को अंजाम दे रहे थे उस दौरान एटीम में 20 लाख रुपए था। हैरानी इस बात की भी है कि जिस एटीम में5 बैंक की तरफ से इतने रुपए रखे जाते हैं उनकी रखवाली के लिए वहां रात में गार्ड की नियुक्ति नहीं की गई है।इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब एटीएम के सीसीटीवी को भी खंगाला तो इसमें 2 चोर पीपीई किट पहन कर मशीन को काटते हुए दिखे हैं।चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को गीली मिट्टी लगाकर खराब करने की भी कोशिश की है।

वहीं चास मुफस्सिल थाना के सर्किल इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता ने बताया कि मशीन के कैश बॉक्स को चोरों ने काटने का प्रयास किया,लेकिन उसे ले जाने में असफल रहे तो कैश बॉक्स को खेत में छोड़कर भाग गए। फिलहाल पुलिस ने कैश बॉक्स को जेसीबी से उठाकर वापस रखवा दिया और आगे की जांच में जुट गई है।

error: Content is protected !!