Jharkhand:रात में वाहन से अवैध वसूली करने के आरोप में एसपी ने 5 पुलिसकर्मियों किया निलंबित,वसूली का वीडियो हुआ था वायरल
सिमडेगा।सिमडेगा में पीसीआर वैन में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा रात में मालवाहक वाहन से अवैध वसूली करने के आरोप में एसपी डाॅ शम्स तब्रेज ने रविवार को 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।बताया गया कि पीसीआर वैन में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा वसूली करने का वीडियो वायरल हुआ था और उसके बाद मामला एसपी एक संज्ञान में आया उसके बाद एसपी ने कार्रवाई की है।
निलंबित पुलिसकर्मियों में सहायक अवर निरीक्षक ईश्वर मरांडी, हवलदार अनुज कुमार, आरक्षी मुकेश कुमार महली, शिवा उरांव और सहायक आरक्षी अखिलेश तिर्की शामिल हैं।
इस मामले में एसपी डॉक्टर शम्स तब्रेज ने कहा कि जिले में पुलिस की छवि खराब करने वाले कर्मियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा दोषी पाए गए सभी 5 लोगों पर विभागीय कार्रवाई भी चलेगी।एसपी ने कहा कि वायरल वीडियो विगत 22 मई का है। शिकायत मिलने के बाद एसडीपीओ डेविड ए ढोडराय और सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दयानंद कुमार द्वारा जांच कराई गई थी। जांच में वीडियो की सत्यता प्रमाणित हुई। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है।