Jharkhand:रोजगार सेवक ने 50 हजार घुस मांगा था,15 हजार घुस लेते रोजगार सेवक को एसीबी ने किया गिरफ्तार

चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले में 15 हजार घूस लेते रोजगार सेवक को एसीबी ने गिरफ्तार किया है।एसीबी हजारीबाग ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए सिमरिया प्रखंड के पीरी पंचायत के रोजगार सेवक संतोष सिंह को 15 हजार रूपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. रोजगार सेवक को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की उसे अपने साथ लेकर हजारीबाग लेकर चली गईं जहां पूछताछ की जाएगी।

बताया गया कि वादी ने एसीबी को आवदेन देते हुए कहा शिकायत किया था कि, मनरेगा योजना के तहत् खेत में तालाब निर्माण का आदेश प्रखंड सिमरिया से हुआ था। तालाब निर्माण के लिए 4.98 लाख रुपया स्वीकृत हुआ था। तालाब निर्माण के दौरान करीब 1.75 लाख रूपया की निकासी श्रमिक के भुगतान के लिए की गई।

50 हजार मांगी गई थी घूस:

आगे की राशि भुगतान के लिए रोज़गार सेवक के द्वारा 50 हजार रूपया घूस मांगी गई, जबकि वादी घूस देने को तैयार नहीं था. वादी ने इसकी शिकायत एसीबी से की. शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया. सत्यापन के दौरान घूस मांगे जाने की बात सही पाई गई .जिसके बाद एसीबी की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए रोजगार सेवक संतोष सिंह को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!