Jharkhand:जंगल में पेड़ से लटकता मिला युवक युवती का शव,पुलिस छानबीन में जुटी है

रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिले के बरकाकाना ओपी क्षेत्र के कड़रु पहाड़ स्थित दुधमटिया जंगल में सोमवार की सुबह एक युवक-युवती का पेड़ से लटकता शव मिला है।दोनों का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते वहां आसपास इलाके के गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। लड़की के दुपट्टे के सहारे जंगल में एक सखुआ के पेड़ से दोनों का शव एक साथ लटका हुआ था। ठीक बगल में एक स्कूटी(जेएच01डी एक्स-4948) भी खड़ी थी।इधर सूचना मिलते ही बरकाकाना ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और छानबीन की जा रही है

वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने युवती की शिनाख्त कडरू गांव निवासी कार्तिक करमाली की पुत्री मोनिका कुमारी के रूप में की। जबकि युवक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने युवक के पर्स से केवल लड़की का फोटो बरामद किया है। इस संबंध में बरकाकाना ओपी पुलिस ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह सही पता चल पाएगा कि दोनों की मौत कैसे हुई। दोनों ने आत्महत्या की है, या दोनों की हत्या हुई है।ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।वहीं लोगों का कहना है प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है।

error: Content is protected !!