Jharkhand:जंगल में पेड़ से फंदे में लटका युवती का शव मिला,एक आँख फोड़ा हुआ है,छानबीन में जुटी है पुलिस

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिला अंतर्गत पांकी थाना क्षेत्र के बांदूबार के निकटवर्ती गांव बूढ़ाबार के लालीमाटी जंगल से युवती का शव पेड़ के फंदे से झूलता पाया गया है।लड़की की आंख फोड़ी गई है।दुपट्टे से ही गले में फंदा लगाकर हत्या किए जाने की बात कही जा रही है। घटना की सूचना पांकी थाना पुलिस को दे दी।मौके पर पुलिस पहुँचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।इधर युवती की पह्चान बूढाबार कोनवाई निवासी श्यामनारायण प्रजापति के बेटी चंदा कुमारी के रूप में हुई है। श्यामनारायण प्रजापति ने कल ही पांकी थाना में गुमशुदी का मामला दर्ज करवाये थे।

error: Content is protected !!