Jharkhand:सिमडेगा पुलिस ने शातिर ठग गिरोह का किया खुलासा,तीन गिरफ्तार,एसपी का बॉडीगार्ड बनकर करता था ठगी..

सिमडेगा।ठेठईटांगर थाना क्षेत्र में टापूडेगा पण्डरीपानी में एक किराना दुकान के महिला संचालिका के साथ एक आश्चर्यचकित करने वाला मामला पुलिस तक पहुँचा। जिसमें ठगी करने वाले तीन ठग में से एक चितकबरा पुलिस वर्दी धारण किये था तथा अपने आप को पान-गुटखा का जाँच पदाधिकारी बताया।साथ ही एस0पी0 का बॉडीगार्ड कहकर महिला दुकानदार से चालान काटने का भय दिखाकर 14,000/- रूपये ठग लिया एवं बिना नम्बर के उजला अपाची मोटरसाईकिल से तीनों फिरार हो गया। मामला अत्यन्त संगीन पाते हुए पुलिस अधीक्षक ने भुक्तभोगी द्वारा ठेठईटांगर थाना में दिये गये आवेदन के आलोक में ठेठईटांगर थाना काण्ड दर्ज करते हुए थाना प्रभारी, ठेठईटांगर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की ताकि इस ठग गिरोह के विरूद्ध त्वरित कारगर कार्रवाई की जाए। पुलिस टीम ने 48 घण्टे के भीतर एक बड़ी सफलता प्राप्त कर ली तथा (1) मकसूद खान (उम्र करीब 28 वर्ष) (2) तुफैल खान (उम्र करीब 20 वर्ष) एवं (3) सागर खान उर्फ साका (उम्र करीब 20 वर्ष) सभी गुमला निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी निशानदेही पर बिना रजिस्ट्रेशन के टी0वी0एस0 अपाची मोटरसाईकिल, ठगा हुआ नकद राशि रकम्-1330/- रूपये एवं चितकबरा पुलिस वर्दी जब्त कर लिया गया।एसपी ने बताया कि निःसंदेह ठेठईटांगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस छापामारी दल की यह एक प्रशंसनीय उपलब्धि रही है, जिन्हें अलग से सम्मानित किया जाएगा।तीनों अंतरजिला पेशेवर ठगों में से एक अभियुक्त-सागर खान उर्फ साका का आपराधिक इतिहास भी रहा है। इस ठग गिरोह ने सिमडेगा जिलान्तर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों के अन्य कई व्यक्तियों से भी ठगी किया है, जिसकी छान-बीन ठेठईटांगर पुलिस कर रही है एवं कुल लोगों ने इसकी पुष्टि की है परन्तु काण्ड दर्ज नहीं कराया है।
रिपोर्ट:विकास साहू

error: Content is protected !!