Jharkhand:सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत,एक घायल..

राँची।राँची-लोहरदगा रोड पर कुडू थाना अंतर्गत धुलवा खूंटा पुल के पास ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल चला रहे दूसरा व्यक्ति घायल हो गया।बताया जा रहा है कि राँची जिले के बिजुपाड़ा के चोरया गांव निवासी श्रवण साहू का पुत्र रोहित कुमार होंडा साइन मोटरसाइकिल संख्या जेएच 01सीपी 6688 से भोला साहू के पुत्र रवि कुमार के साथ लोहरदगा जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहा ट्रक ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर ही रोहित की मौत हो गई। जबकि रवि घायल हो गया। उसे इलाज के लिए कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। इधर दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद कुडू थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल करने के साथ आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

error: Content is protected !!