Jharkhand:राँची के बेड़ो थाना क्षेत्र में डायन बिसाही को लेकर एक कि हत्या! पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

राँची।जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र में एक की हत्या कर दी गई है।बताया जा रहा है कि केनाभिट्ठा गांव में गुरुवार की रात डायन बिसाही को लेकर गांव के ही एक व्यक्ति की हत्या तेज धार हथियार से कर दी गई। मृतक की पहचान बरगी मुंडा 50 वर्ष केनाभिठ्ठा गांव के निवासी के रुप में की गई है।घर से निकाल कर गांव की सड़क पर तेजधार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही बेड़ो पुलिस घटनास्थल पहुंच गई और मामले की छानबीन कर रही है।मिली जानकारी अनुसार हत्या डायन बिशाही के नाम पर की गई।पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।मामले की आगे की करवाई जारी है।

error: Content is protected !!