Jharkhand:पुलिस ने टीएसपीसी के कुख्यात नक्सली कमांडर को गिरफ्तार किया

चतरा।चतरा एसपी को मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने टीएसपीसी नक्सली के कुख्यात आदेश गंझु को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है।जिले की पिपरवार थाना पुलिस ने कोयला क्षेत्र में आतंक टीएसपीसी एरिया कमांडर आदेश गंझु को गिरफ्तार कर लिया है।आदेश पर हत्या, लूटपाट, टेरर फंडिंग,पोस्टर बाजी समेत कुल 9 से अधिक मामले दर्ज हैं। इन सभी मामलो में पुलिस को उसकी लम्बे समय से तलाश थी।बताया गया की पुलिस गिरफ्त में आए आदेश गंजू के ऊपर कोयला व्यवसाई साबिर अंसारी की हत्या, लातेहार के मैक्लुस्कीगंज के जेएमएम नेता मदन साहू की हत्या समेत सीसीएल अधिकारियों के घर दहशत फैलाने का भी आरोप है। पिपरवार पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पिपरवार थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी नितेश दुबे ने बताया कि हत्या, मारपीट नक्सली हिंसा में शामिल एरिया कमांडर की गिरफ्तारी से क्षेत्र में शान्ति बहाल होगा।उन्होंने बताया कि इस की गिरफ्तारी न सिर्फ चतरा पुलिस के लिए बड़ी सफलता है बल्कि टीएसपीसी नक्सलियों के लिए बड़ा झटका भी बताया। आदेश की गिरफ्तारी से कोयलांचल में तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी नक्सलियों की कमर टूट गई है।

error: Content is protected !!